आज नीरज जी की एक पुरानी पोस्ट पढ़ने को मिला । यूँ देखें तो कुछ ख़ास नहीं, पर सैटायर या हासपरिहास लेखन में सटीकता की दृष्टि से यह साझा करने का मन हुआ । प्रस्तुत है, एक अँश ;
“ और अगर आपको हमारे देश के आवारा कुत्तों की काबिलियत पे शक है, तो दोबारा सोचिये. या रहने दीजिये शायद आप समझ नहीं पायेंगे. वो जूनून जो उनके भीतर है, अगर आपने कभी देखा नहीं है तो मैं आपको बताता हूँ. वो उनका सड़क के किनारे दूर से आते किसी स्कूटर का इन्तेजार करना और फिर एकदम सही टाइमिंग सेट कर के एकदम एंगल बना के, रफ़्तार में आ रहे स्कूटर के दोनों पहियों के बीच से सुरक्षित पार कर होते हुए निकल जाना आसान नहीं है गुरु. वाकई कुत्ता बड़ा daring जीव है ”
Neeraj Singh, पंचायतनामा, Oct 2008
पूरी पोस्ट मूल साइट पर पढ़ें.
6 सुधीजन टिपियाइन हैं:
झकास पोस्ट है.....ओर ये प्रयास सराहनीय है .....
अच्छा लगा। लेकिन अगल बगल इतना अन्धेरा क्यों है भाई?
मस्त पोस्ट थी..आभार लिंकवा का!
वाकई कुत्ता बडा़ daring जीव है...
कुत्ता डेरिंग हो न हो वफ़ादार तो होता ही है:)
सही कह रहे है प्रभु
लगे हाथ टिप्पणी भी मिल जाती, तो...
कुछ भी.., कैसा भी...बस, यूँ ही ?
ताकि इस ललित पृष्ठ पर अँकित रहे आपकी बहूमूल्य उपस्थिति !